कुल पेज दृश्य

शनिवार, 11 दिसंबर 2010

गज़ल

आँख मॅ स्वपन कब था किसी रात का
दर्द दिल मॅ था शायद तेरी घात का
तूने मुड़ कर मेरी सिम्त देखा नही
मुझे अफ़सोस कब हॅ तेरी बात का
कितने मन्ज़र बहारों के थे हर तरफ़
याद आता हॅ वो दिन तेरे साथ का
क्युं मॅ समझू ये चाल किस की रही
मुझ को अफ़सोस कब हॅ किसी मात का

3 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

गज़ल अच्छी है ..पर अंतिम पंक्ति में कुछ गडबड लग रही है ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपने अंतिम पंक्ति में सुधार किया ..अच्छा लगा ...मेरे ब्लॉग पर आने का शुक्रिया

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

बहुत सुन्दर ..सुन्दर गज़ल..