कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

महेन्दर कपूर

मशहूर गायक महेंद्र कपूर का २७ सितबर को निधन हो गया । हमारे मीडिया की देखे, पाश्वॅ गायन के
क्षेत्र मे एक लीजेनड महेंद्र कपूर को सिरे से नकार दिया । आखिर हमारी मीडिया को क्या हो गया है,
मेरे देश की धरती, चलो एक बार फिर से अजनबी, नीले गगन के तले, तुम अगर साथ देने का, मेरा प्यार वो है, तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया मे,दिन है बहार के तेरे मेरे इकरार के, जैसे मधुर गीत देने वाले गायक महेंद्र कपूर को भुलाना आसान है नही । फिल्म फेयर, नेशनल एवाडॅ, पदम श्री प्राप्त
महेंद्र कपूर भारत के नबर एक गायक मोहम्म्द रफी को अपना आदशॅ मानते थे ।

5 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

नए चिट्ठे के साथ आपका स्वागत है....हिन्दी ब्लागिंग की इस दुनिया में..... उम्मीद है कि आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी ब्लागिंग जगत को मजबूती देंगे।

प्रकाश गोविंद ने कहा…

है प्रीत जहाँ की रीत सदा , मै गीत वहीँ के गता हूँ ! भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ !! जैसे अमर गीत का गायक महेंद्र कपूर चला गया ! वाकई बहुत बड़ा धक्का था संगीत प्रेमियों के लिए ! शायद ही किसी चैनल ने ज्यादा कुछ बताया हो ! मीडिया तो बस बाजार के इशारे पर चलता है ! उल-जुलूल ख़बरों से छुट्टी मिले तो न ध्यान दे ऐसी बातों पर ? संगीत के क्षेत्र में महेंद्र कपूर योगदान के योगदान को यूँ आसानी से कैसे भुलाया जा सकता है ?

हिन्दी ब्लागिंग की दुनिया में आपका स्वागत है !
कभी टाइम मिले तो हमारे ब्लॉग पर भी आईये !

shama ने कहा…

Mujhe Mahendra Kapoorke taqreeban sabhee geet achhe lagte the...par adhik chhya raha wo hai," Abhi alwida mat kaho doston...", itnaa dilse sur niklaa jaise gaanewala us kshanse pooree tarah juda ho.
Afsos ke uskee redione to kuchh dakhal lee par TV...sansaikhez samacharonke chakkaeme reh gaya...bohot ummeed thee ki kuch geet sunaye jayenge...unhen Raakhee Sawant jaisome zyada dilchaspee hai...aur kya kahen...?
Haardik badhayee aur swagat hai. Poora blog bohot padhnelayaq hai...zyada padhke niyamit roopse phihee comment karungee..
Mere blogpe zaroor padharen...meree lekhnee apnee jeevaneeka kuchh ansh likhva rahee hai...

Udan Tashtari ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.


डेश बोर्ड से सेटिंग में जायें फिर सेटिंग से कमेंट में और सबसे नीचे- शो वर्ड वेरीफिकेशन में ’नहीं’ चुन लें, बस!!!

अभिषेक मिश्र ने कहा…

Aaphi ke blog se yeh dukhad suchna mili. Swagat blog parivaar aur mere blog par bhi.