कुल पेज दृश्य

बुधवार, 12 नवंबर 2008

प्रतिरूप मानव.....

होड लगी है मकानो में
दोड लगी है इनसानों में
कोन किस से आगे जायेगा
नदी सुखा कर रेगिस्तान बनायेगा
कोन कितने वृक्ष काट कर
क्रंक्रीट के जंगल उगायेगा
आकाश को धुँऐ से ढंक
विलासिता का ग्राफ बढायेगा
मानव नहीं,प्रतिरूप मानव
मानव को जन्मायेगा ....

2 टिप्‍पणियां:

Alpana Verma ने कहा…

मानव नहीं,प्रतिरूप मानव
मानव को जन्मायेगा ....
jee han yahi ati hogi..
achchee rachna hai

vimi ने कहा…

very true !!