कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 4 नवंबर 2008

हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है....

असोम में हिन्दीभाषियों की हत्या महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर कहर असोम में बम विस्फोट दिल्ली में बम विसफोट...अलपसंख्यक की बात बहुसंख्यक की बात सवर्ण-दलित की राजनीति...बस बहुत हो चुका है इन राजनीतिक दलों को अपनी अपनी पडी है देश की चिंता नहीं... वो दिन कब आयेगा जब हम मिलकर कहेंगे कि हम कशमीरी, मराठी, असमी, बंगाली नहीं हम हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई नहीं पहले हम भारतवासी हैं...

कोई टिप्पणी नहीं: